‘कौन बनेगा अग्रश्री लखपति’ का पहला निमन्त्रण खजराना गणेश को

  
Last Updated:  October 5, 2019 " 06:56 am"

इंदौर : संस्था अग्रश्री कपल्स ग्रुप ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर ‘कौन बनेगा अग्रश्री लखपति’ का आयोजन 9 अक्टूबर को करने जा रही है। रवींद्र नाट्यगृह में शाम साढ़े छह बजे होनेवाले इस रोचक व दिलचस्प कार्यक्रम का संचालन अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट शशिकांत पेड़वाल करेंगे। अग्रश्री ग्रुप के संरक्षक उषा- राजेश बंसल और संस्थापक तृप्ति- अरुण गोयल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन का पहला निमन्त्रण खजराना गणेश और कुलदेवी महालक्ष्मी को समर्पित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष शीतल- रवि अग्रवाल सहित ग्रुप के तमाम पदाधिकारी और अग्रवाल समाज के विशिष्ट जन मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *