इंदौर : ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वाला आरोपी क्राइम ब्राँच व थाना राजेन्द्र नगर की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। शेयर बाजार के काम में घाटा होने के बाद आरोपी ने ऑनलाइन सट्टे का काम शुरू किया था।
सटोरिए से 01 लैपटाप, 03 मोबाइल हैडसेट , नकद 7,000/- रु. व लाखों रुपए की सट्टा पर्ची बरामद की गई। मुखविर की सूचना पर थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र की आवासा टाउनशिप ए ब्लाक 5 फ्लोर ,इंदौर की छत पर चल रहे सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई। यहां से आरोपी मनीष कुमार चैलानी पिता स्व. अशोक कुमार चैलानी उम्र 42 साल निवासी- आवासा टाउनशीप ए ब्लाक, 5 वा फ्लोर ,इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों के विरुद्ध थाना राजेन्द्र नगर में पब्लिक गैंबलिंग बज 1976, 3/4ं, अपराध क्रमांक 793/21 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी से फ्लेट के संबंध में पूछे जाने पर किराए का होना बताया, आरोपी मनीष कुमार चैलानी ने सट्टा कारोबार मुम्बई में उल्हास नगर के शंकर व दिलीप नामक कपडा व्यापारी के साथ करना बताया। आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है।
क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाला आरोपी पकड़ाया
Last Updated: September 13, 2021 " 07:27 pm"
Facebook Comments