इंदौर : तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में खंडवा रोड पर टोल नाके के समीप झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली। युवक की मोटर साइकिल (रॉयल इनफील्ड ) भी पास ही पड़ी पाई गई।
सूचना मिलने पर पहुंची तेजाजी नगर पुलिस ने पंचनामा बनाकर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भिजवाया।
उमरीखेडा में पंचायत सचिव था मृतक।
मृतक की शिनाख्त शैलेंद्र चौहान पिता शेर सिंह चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी उमरीखेड़ा के रूप में हुई। वह बीते तीन दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी। उसके उमरीखेड़ा में पंचायत सचिव होने की भी जानकारी मिली है।
पुलिस इसे दुर्घटना का मामला मानकर चल रही है, हालांकि परिजन हत्या की आशंका से इंकार नहीं कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आने की बात भी कही जा रही है।
Facebook Comments