इंदौर : पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने बुरहानपुर और खंडवा में प्रशिक्षण शिविर सत्र को संबोधित किया। उन्होंने बुरहानपुर जिले में ‘हमारा विचार परिवार’ विषय पर और खंडवा जिले में ‘मतदान केंद्र विस्तारक योजना’ विषय पर अपने विचार रखें। बुरहानपुर के शिविर में नवनिर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल श्रोता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी समाज कोरकु के धर्मगुरु दादा दयाल बाबा ने की। खंडवा जिले में कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा बहन ने की। कार्यक्रम में विधायक देवेंद् वर्मा और नारायण पटेल श्रोता के रूप में उपस्थित रहे। बता दें कि गोपी नेमा पूर्व विधायक होने के साथ बीजेपी इंदौर नगर के अध्यक्ष रह चुके हैं। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में उन्हें बुरहानपुर का प्रभार दिया गया था, जहां से बीजेपी को खासी लीड मिली थी।
Facebook Comments