केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे यात्रा का शुभारंभ।
यात्रा को लेकर संभागीय टोली पहुंची खंडवा, सर्किट हाऊस में ली बैठक।
इन्दौर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में निकाली जाने वाली जन आशीर्वाद यात्राओं की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। इस सिलसिले में संभाग स्तर की बैठक खंडवा में आहूत की गई। जन आशीर्वाद यात्रा, इंदौर संभाग के मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय प्रभारी इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, पूर्व संभागीय मंत्री इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, शाजापुर देवास सांसद महेंद्र सोलंकी, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, प्रदेश शासन में सिंचाई मंत्री तुलसी सिलावट, सावन सोनकर ने उपस्थित होकर संभाग स्तर की टोली के पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इंदौर संभाग की निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ दादाजी की पावन नगरी खंडवा से होने जा रहा है। 6 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा को प्रात: 11.00 बजे दादाजी धाम में पूजा अर्चना करने के बाद भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रोड शो के साथ ही रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की आमसभा भी आयोजित की जाएगी। सभा के बाद जन आशीर्वाद यात्रा शिवाजी चौक से नगर निगम, टाउन हॉल, नगर निगम, बांबे बाजार, बस स्टैंड से होते हुए आगे बढ़ेगी।
यात्रा को लेकर समितियां बनाएं और जिम्मेदारियां तय करें।
बैठक को संबोधित करते हुए जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि इंदौर संभाग की यह आशीर्वाद यात्रा दादाजी की नगरी खंडवा से प्रारंभ हो। इसको लेकर जिले भर में मंडल स्तर की बैठक लेकर यात्रा एवं आम सभा में ज्यादा से ज्यादा लोग एवं कार्यकर्ता शामिल हो इसकी चिंता करें। यात्रा को लेकर समितियां बनाकर प्रभारी बनाएं और कार्यकर्ताओं की जवाबदारी तय करें।
सर्किट हाउस में आयोजित बैठक को जन आशीर्वाद यात्रा के लिए बनाई गई संभाग स्तर की टोली के अन्य पदाधिकारियो ने भी संबोधित किया।
बैठक में संभागीय टोली के पदाधिकारी के साथ यात्रा के जिला प्रभारी सुभाष कोठारी, जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, महामंत्री राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक देवेंद्र वर्मा, नारायण पटेल, राम दांगोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे, खंडवा महापौर अमृता अमर यादव, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस व रंजना बघेल, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, कमल वर्मा, सुखदेव पटेल, कमल खंडेलवाल, दिनेश पालीवाल, सुनील जैन, निलेश भारती, मोहित वर्मा आदि टोली सदस्य उपस्थित थे।