इंदौर : कोरोना काल में भी खजराना गणेश भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है।
पिछले वर्ष मार्च माह के बाद अब खजराना गणेश मंदिर की दान पेटीयों को खोला गया है। जैसी की उम्मीद लगाई जा रही थी कि कोरोना काल में दान पेटीयों में कम ही दान पहुंचा होगा, लेकिन उम्मीद से उलट खजराना गणेश के भक्तों ने कोरोना काल में भी दिल खोलकर दान किया। मंदिर की 23 दान पेटीयों को खोला जाना है।इनमें से अब तक 13 दान पेटियां खोली जा चुकी हैं। दूसरे दिन दान पेटियों से 30 लाख 63 हजार रु निकले।पहले दिन 17.95 लाख रु आए थे।
खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि अब तक 15 लाख रुपए की राशि बैंक में जमा की जा चुकी है।बुधवार को दूसरे दिन लगभग 30 लाख रुपए की राशि की गिनती की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 50- 60 लाख रुपए दान के रूप में आने की संभावना है। श्री दुबे ने बताया कि हर बार की तरह लोगों ने इस बार भी स्वर्ण आभूषण, विदेशी मुद्रा और एक विदेशी घड़ी दान की है। वही बड़ी संख्या में गणेश भक्तों ने गणेश जी को पत्र भी लिखे हैं, जो दान पेटीयों से निकले हैं। इन्हें गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष अर्पित किया जाएगा। इस बार नगर निगम (परिषद विभाग) के अधीक्षक प्रदीप दुबे के नेतृत्व में निगम कर्मी दान राशि की गणना कर रहे हैं।
खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों ने दूसरे दिन उगले 30 लाख 63 हजार रुपए…!
Last Updated: February 11, 2021 " 04:14 am"
Facebook Comments