इंदौर : कोरोना संक्रमण धीमी गति से ही सही पर विदा हो रहा है। नए संक्रमित मामले उंगलियों पर गिनने लायक रह गए हैं, वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या ढाई सौ से भी कम हो गई है। कुल मिलाकर कोरोना की दूसरी लहर अब खत्म होने की कगार पर है, हालांकि कोरोना के नए म्यूटेंट डेल्टा प्लस के उंज्जैन, भोपाल सहित अन्य शहरों में मरीज मिलने से शासन- प्रशासन की चिंता जरूर बढ़ी है।
10 नए संक्रमित मिले।
बुधवार 23 जून को 5250 आरटी पीसीआर और 3371रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9230 की टेस्टिंग की गई। 9206 निगेटिव पाए गए। 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 5 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 9 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 16 लाख 97 हजार 486 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। 1लाख 52 हजार 798 पॉजिटिव पाए गए हैं। 99 फ़ीसदी रिकवर भी हो गए हैं।
51 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 51 मरीज कोरोना संक्रमण को हराकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1लाख 51हजार 180 मरीज कोरोना संक्रमण पर विजय पा चुके हैं। 239 का इलाज चल रहा है।
1 मरीज की मौत।
बुधवार को 1 और कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसे मिलाकर अबतक कुल 1379 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।