इंदौर : राजस्थान स्थित खाटू श्यामजी पर अब सीकर के जिला प्रशासन ने मंदिर कमेटी के साथ बैठक के बाद परंपरागत वार्षिक फागुनी लक्खी मेले के आयोजन की सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है। इसके पूर्व जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस मेले पर रोक लगा दी थी लेकिन देश-विदेश में बसे खाटू श्याम भक्तों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन को अपना निर्णय बदलना पड़ा।
इंदौर श्याम प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल रामपीपलिया ने बताया कि खाटू श्याम में वार्षिक फागुनी मेले के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति तो दे दी है, लेकिन खाटू श्याम के मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 की जांच कराना होगी। यह जांच भी खाटू श्याम आने के 72 घंटे पहले कराना अनिवार्य होगी। इसके अलावा हर वर्ष आयोजित होने वाले सामूहिक भोज भंडारों पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इन शर्तों के कारण श्याम भक्त निराश तो हैं लेकिन खाटू श्याम के प्रति उनकी दृढ़ आस्था को देखते हुए वे इन शर्तों का पालन करते हुए खाटू श्याम जाने की तैयारी कर रहे हैं। इंदौर में भी करीब एक दर्जन संगठन खाटू श्याम के भक्तों के हैं। वे भी इस बार फागुनी मेले में जाने की तैयारियों में जुट गए हैं। इनमें से अधिकांश संगठनों से जुड़े भक्त खाटू श्याम तक पैदल यात्रा करते आ रहे हैं। खाटू श्याम में लगने वाले इसे फागुनी मेले में देश-विदेश से लगभग 10 लाख श्रद्धालु हर बरस पहुंचते हैं लेकिन इस बार यह संख्या कम रहने का अनुमान है। यह मेला 17 से 26 मार्च तक आयोजित होता है लेकिन इसकी शुरूआत फागुन माह की एकम से ही हो जाती है। अनौपचारिक रूप से यह मेला पूरे एक माह तक चलता है।
खाटू श्याम के फागुनी मेले को स्थानीय प्रशासन ने दी सशर्त अनुमति
Last Updated: February 9, 2021 " 04:11 am"
Facebook Comments