खाली जमीन से बरामद हुआ नरकंकाल, पुलिस कर रही जांच पड़ताल
Last Updated: August 13, 2021 " 09:05 pm"
इंदौर : एरोड्रम थान क्षेत्र में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांगड़दा स्थित नरीमन पॉइंट के पास खाली जमीन पर कंकाल पड़ा होने की सूचना चौकीदार घनश्याम ने यशवंत सिंह राजपूत को दी राजपूत ने पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर नर कंकाल को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया। है। एएसआई नितिन सिसोदिया के मुताबिक जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि कंकाल किसका है। एरोड्रम पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।