देवास : फर्जी SDM बनकर पति संग अवैध वसूली कर रही महिला और उसके पति को देवास पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
देवास जिले के कांटाफोड़ का यह मामला बताया गया है। यहां सरिता मालवीय नामक महिला खुद को एसडीएम बताकर अपने दुकानदारों को धमकाती थी, जबकि उसका साथी धीरज राठौर वसूली करता था। उन्होंने एक दुकानदार से 5,000 रुपये जबरन वसूल लिए। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी फर्जी एसडीएम सरिता मालवीय और उसके साथी धीरज राठौर को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।। इस मामले में पुलिस ने धारा 119(1), 351(3) BNS एवं 3(2)(va) SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Facebook Comments