इंदौर : खुले में लघुशंका करना एक एसआई को महंगा पड़ा। उक्त एसआई को डीसीपी ने सस्पेंड कर दिया है।
डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि एमआईजी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडते को सस्पेंड कर जांच बैठा दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक एसआई प्रहलाद ने शनिवार रात पलासिया चौराहे पर गाड़ी से उतरकर खुले में लघुशंका कर दी। उस स्थान से वाहनों की आवाजाही 24 घंटे रहती है। किसी ने एसआई का खुले में लघुशंका करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने इस मामले को संज्ञान में लिया और एसआई प्रहलाद को सस्पेंड कर दिया।
Facebook Comments