इंदौर : शहर में लंबे समय से जारी कोरोना कर्फ्यू के चलते गरीब व मजदूरी पेशा वर्ग रोजगार और रोजी- रोटी के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में कई सामाजिक संगठन और समूह इन लोगों को राशन व भोजन के पैकेट का वितरण कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ राजीव कुमार झालानी की अगुवाई में प्राध्यापक एवं कर्मचारी भी इस कठिन समय में समाज के असहाय ,बीमार व गरीब तबके के लोगों को राशन व भोजन पहुंचा रहे हैं। शुक्रवार को प्राचार्य डॉ राजीव कुमार झालानी के साथ स्टाफ सदस्यों ने पितृ पर्वत के सामने स्थित नारायण साईं धाम कुष्ठ रोगी आश्रम में जाकर कुष्ठ रोगियों व अन्य असहाय तथा गरीब तबके के लोगों के बीच राशन तथा भोजन पैकेट वितरित किए। इस अवसर पर डॉक्टर झालानी के साथ डॉक्टर संजीव जटाले, डॉ मनीष जैन, डॉ मनीष खरगोनकर ,प्रोफेसर विकास जोशी, प्रो अंजू वर्मा, प्रमोद देवड़ा, सोहन सिंह चौहान, अश्विनी गोडबोले और जीवन यादव उपस्थित थे।
गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए शिक्षाविद भी आए आगे, राशन व भोजन के पैकेट का किया वितरण
Last Updated: May 14, 2021 " 09:05 pm"
Facebook Comments