इंदौर : ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले आरोपी को रावजी बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 1 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 80 हजार रूपए बताई गई है। आरोपी को रावजी बाजार थाना क्षेत्र चन्द्रभागा नाले के किनारे अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाय करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल पिता इंदर सिंह जाटव उम्र 55 वर्ष निवासी 108 राधानगर इंदौर बताया गया है। आरोपी का अपराध स्वापक औषधि अधिनियम का होने से थाना हाजा पर अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस की धारा 57 का कायम किया गया।
Facebook Comments