गौ ग्रास रथ का विहिप पदाधिकारियों ने किया शुभारंभ।
इंदौर : सदियों से हमारे देश में परंपरा रही है कि प्रत्येक हिन्दू परिवार में पहली रोटी गौमाता के नाम की बनती है, उसके बाद परिवार के लिये. परन्तु पिछले कुछ समय से शहरी क्षेत्रों में घनी आबादी के बीच गायों का मिलना ही कठिन हो रहा था, इस वजह से या तो अनेक घरों में गाय के लिये रोटी बनाना बंद हो गई थी या बनती भी थी तो वह कई दिनों तक रसोई में पड़ी सूख जाती थी।
विश्व हिंदू परिषद इंदौर विभाग ने उक्त समस्या का हल निकाला है। परिषद ने गौ-ग्रास रथ बनवाए हैं, जिसका शुभारंभ विहिप् के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव, राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा ,प्रांत मंत्री विनोद शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया, प्रांत उपाध्यक्ष मुकेश जैन एवं विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया ने किया।
प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि प्रतिदिन ये रथ प्रातः ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाएंगे और घरों से गौ-ग्रास एकत्रित करेंगे।रथ पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र ( लाउड स्पीकर ) लगा है। उसमें भजन चलते रहेंगे जिससे लोगों को गौ-ग्रास रथ के आने का पता चल जाएगा।
विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया ने कहा कि ‘कम से कम एक रोटी प्रतिदिन प्रत्येक हिन्दू परिवार को गौ-ग्रास के रूप में अवश्य निकालना चाहिये।