इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार- चढ़ाव लगातार देखने को मिल रहा है। संक्रमित मामले हालांकि बेहद कम हो गए हैं पर खतरा बरकरार है। ऐसे में मास्क, सामाजिक दूरी और हाथों को सेनिटाइज करना जैसे उपाय अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है। इसी के साथ जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहिए। बहरहाल, बात रविवार की करें तो नए संक्रमित सिंगल डिजिट में मिले, जबकि उससे दुगुने ठीक होकर घर लौटे।
6 मिले नए संक्रमित।
रविवार को 6230 आरटी पीसीआर और 3519 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 10149 की टेस्टिंग की गई। 10133 निगेटिव पाए गए। 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 2 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 8 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 18 लाख 04 हजार 080 सैम्पलों की जांच की गई है। 1 लाख 52 हजार 884 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 99 फीसदी ठीक भी हो गए हैं।
13 किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को 13 और मरीज कोरोना संक्रमण से उबरकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 51 हजार 405 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अस्पतालों में सिर्फ 88 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। राहत की बात ये भी है कि बीते कुछ दिनों में कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। अभी तक कुल 1391 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई है।