इंदौर : श्री राम मंदिर, राजेंद्र नगर में चल रहे सात दिवसीय दत्त जयंती उत्सव के अंतर्गत गीता जयंती निमित्त सामूहिक गीता पाठ का आयोजन रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में गीता अभ्यासक उपस्थित हुए । श्री हरिधाम कैट रोड के 25 से अधिक वेदाभ्यासी विद्यार्थियों ने विशेष रूप से भाग ले कर गीता पाठ किया। ओम नम्र और अनंत काईतवाडे ने गीता पाठ का सुचारू रूप से निर्देशन किया।
दत्त जयंती उत्सव के तहत श्री राम मंदिर में रविवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक दिगंबरा दिगम्बरा महामंत्र का अखंड जाप होगा । शाम 7.30 बजे से इंदौर की ख्यात गायिका वैशाली बकोरे और शिष्यों द्वारा संत स्वर कार्यक्रम में मराठी और हिंदी भक्ति गीतों, भजनों और अभंग की प्रस्तुति दी जाएगी।
Facebook Comments