इन्दौर : मनोरमागंज स्थित गीता भवन में नियमित सत्संग सभा के बाद शनिवार सुबह 10.30 बजे से बाल शुक पुण्डरिक कृष्ण महाराज वृंदावनवालों के सान्निध्य में गणेशोत्सव का शुभारंभ भगवान गणेशजी को 1008 लड्डुओं एवं दुर्वा से अर्चन के साथ हुआ। गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन एवं मंत्री रामविलास राठी ने बताया कि आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में गणेशजी को भोग भी समर्पित किया गया। इस अवसर पर न्यासी मंडल की ओर से प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, मनोहर बाहेती, दिनेश मित्तल, राजेश गर्ग केटी, पवन सिंघानिया, हरीश माहेश्वरी ने भी पूजा-अर्चना की। गीता भवन में गणेशोत्सव के दसों दिन सुबह गणेशजी का पूजन होगा। प्रतिदिन सुबह 9 से 10.30 एवं सांय 5 से 6 बजे तक बाल शुक पुण्डरिक कृष्ण महाराज के प्रवचन भी जारी रहेंगे।
Facebook Comments