गुणवत्तापूर्ण हो लोक परिवहन तो ज्यादा लोग करेंगे इस्तेमाल

  
Last Updated:  January 21, 2024 " 11:32 pm"

सेवा सुरभि के कार्यक्रम में बोले वक्ता।

इंदौर : शहर में मेट्रो रेल को शुरू करने के पहले हमें उसका और अधिक वैज्ञानिक अध्ययन करना चाहिए। वाहनों की बढ़ती संख्या को कम करने के बजाय हमारा ध्यान गुणवतापूर्ण लोक परिवहन पर होना चाहिए। दुनिया मे कई ऐसे विकसित शहर है जिनकी जीडीपी काफी अधिक है और प्रति व्यक्ति आय भी अच्छी खासी है, फिर भी वे लोक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करते हैं, जबकि इंदौर जैसे तेजी से बढ़ते शहर में इसका अभाव है।

ये विचार ट्रैफ़िक एक्सपर्ट प्रो, आशीष वर्मा के हैं, जो उन्होंने इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभाग्रह् मे मुख्य वक्ता बतौर व्यक्त किए। विषय था, शहर के बढ़ते यातायात के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशंन की अनिवार्यता। आयोजन सेवा सुरभि, इंदौर विकास प्राधिकरण, इंदौर पुलिस,जिला प्रशासन व नगर निगम ने झंडा ऊँचा रहे हमारा अभियान के तहत किया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव थे। मंच पर विशेष रूप से ट्रैफ़िक एसीपी मनीष कुमार अग्रवाल, जन आक्रोश संस्था के तरुण मिश्र, सेवा सुरभि के ओम प्रकाश नरेडा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी मौजूद थे।

प्रो, वर्मा ने आगे कहा कि इंदौर शहर में कारों से लेकर सभी तरह के वाहन बहुतायत में हैं। यहाँ का यातायात सुगम नहीं है, क्योंकि मात्र 10 फीसदी लोग लोक परिवहन सेवा का एस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह है लोक परिवहन वाहनों में गुणवता की कमी। अभी मेट्रो रेल शुरू होना है लेकिन जिस क्षेत्र में शुरू होगी वहा आबादी की बहुलता कम है, ऐसे मे उसे पर्याप्त सवारियां कैसे मिलेगी। बेहतर होता कि सिटी बसों की संख्या और बढ़ाई जाती। निजी वाहन जब सड़कों पर अधिक दोड़ते हैं तो ये लोक परिवहन वाहनों की गति को भी बाधित करते है।

एसीपी ट्रैफ़िक मनीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि ट्राफिक वॉल्यूम कम होना जरूरी है। एक कार में एक ही व्यक्ति सफर करने के बजाय 6 लोग सफर करेंगे तो सड़कों पर 5 वाहन ऐसे ही कम हो जायेंगे। दिल्ली, गुड गाँव में ऑटो शेयरिंग का चलन बढ रहा है।

तरुण मिश्र ने कहा कि पुलिस केवल चालान ही नहीं बनाएं, लोगों को सुगम यातायात के बारे मे भी बताए। पुलिस प्रशासन के लोग यदि हेलमेट लगाए तो समाज मे अच्छा संदेश जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर पुष्य मित्र भार्गव, समाजसेवी वीरेंद्र गोयल, मोहन अग्रवाल, इंजिनियर डॉ, ओ पी भाटिया, प्रो. आशीष वर्मा, प्रदीप जोशी, मनीष कुमार अग्रवाल, तरुण मिश्र ने दीप प्रज्वालित कर किया।अतिथि स्वागत कमल कलवानी, प्रदीप जोशी, रितेश बाफना, अरविंद जायसवाल, महेश कुमार शर्मा ने किया प्रतीक चिन्ह ओम प्रकाश नरेडा ने भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन अतुल शेठ ने किया

कार्यक्रम में अनिल त्रिवेदी, गोविंद सिंघल,अनिल गोयल, राकेश प्रजापति,आलोक खरे, रामबाबू अग्रवाल, प्रेस क्लब महा सचिव हेमंत शर्मा, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी शिवाजी मोहिते,अजीत सिंह नारंग,डॉ, ओपी जोशी, वीके गुप्ता, प्रवीण जोशी, अशोक कोठारी, राजीव झालानी, मुकेश तिवारी सहित बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *