महू में उत्साह के साथ मनाया गया धोक पड़वा, छोटों ने बड़ों के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

  
Last Updated:  November 6, 2021 " 08:29 pm"

महू : इंदौर के समीप डॉक्टर अंबेडकर नगर महू में बीते कई दशकों से धोक पड़वा मनाया जा रहा है। दीपावली के दूसरे दिन मनाई जाने वाली इस परंपरा को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल रहता है। लोग अपने घरों पर विशेष साज-सज्जा करते हैं। आकर्षक रंगोली सजाते हैं और परिचित- अपरिचित लोगों की मेहमान नवाजी के लिए आतुर रहते हैं। अपना हो या पराया छोटा हो या बड़ा सभी एक दूसरे से गले मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं। उम्र में छोटे, अपने से बड़ों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। देशभर में यह अनूठा पर्व केवल महू में ही मनाया जाता है। आसपास के लोग इस धोक पड़वा को देखने और मनाने खास तौर पर महू पहुंचते हैं।
इस बार भी शुक्रवार 5 नवम्बर याने दिवाली के दूसरे दिन यह परंपरा उमंग, उल्लास और शिद्धत के साथ निभाई गई। पूरा महू इस दिन एक परिवार की तरह नजर आया। मिलने- जुलने, दीपावली की बधाई देने, मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देने का सिलसिला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। खास बात ये रही की बुजुर्गों के साथ युवाओं ने भी इस परंपरा को निभाने में अहम योगदान दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *