इंदौर : डॉ. दिव्या और सुनील गुप्ता वो समाजसेवी दम्पत्ति हैं जो बीते दो वर्षों से 24 नवम्बर को सामूहिक विवाह का आयोजन कर गरीब परिवार की बेटियों का घर बसातें हैं। दरअसल दो साल पहले अमेरिका में रहने वाली उनकी वैज्ञानिक बेटी महिमा ने ख्वाहिश जताई थी कि उसकी शादी में गरीब परिवारों की 21 बेटियों के हाथ भी पीले किये जाए। गुप्ता दम्पत्ति ने बेटी की इच्छा को खुशी- खुशी पूरा कर बेटी के शादी मण्डप में ही 21 गरीब परिवारों की बेटियों की भी शादी कराई थी। उन्होंने ये सिलसिला आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया था। पिछले वर्ष भी गुप्ता दम्पत्ति ने 21बेटियों का घर बसाया था। इस बार 24 नवम्बर को 22 गरीब बेटियों का विवाह गुप्ता दम्पत्ति करवाने जा रहे हैं। अच्छी बात ये है कि इस बार इस नेक काम में उनका हाथ बंटाने शहर के कुछ समाजसेवी और उद्योगपति भी आगे आए हैं। रविवार 24 नवम्बर को एमआर-10 स्थित दिव्य शक्ति पीठ में सामूहिक विवाह का यह आयोजन सम्पन्न होगा। 22 जोड़ों में ब्राह्मण, अग्रवाल, यादव, राजपूत और अन्य समाजों के जोड़ें शामिल हैं। विवाह बंधन में बंधने वाले सभी नवयुगलों को गुप्ता दम्पत्ति के साथ ही पुनीत अग्रवाल, विष्णु बिंदल, पवन सिंघानिया और अजय अग्रवाल के सौजन्य से गृहस्थी चलाने के लिए जरूरी सामान भी भेंट किया जाएगा।
गुप्ता दम्पत्ति इस साल भी कराएंगे 22 गरीब बेटियों की शादी..!
Last Updated: November 22, 2019 " 10:18 am"
Facebook Comments