गुरूसिंघ सभा, इंदौर के चुनाव में 65 फीसदी मतदान

  
Last Updated:  November 7, 2024 " 11:56 pm"

अध्यक्ष, महासचिव और 17 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए डाले गए वोट।

दो पैनलों के बीच था मुकाबला।

शुक्रवार को होगी मतगणना।

इंदौर : तमाम बाधाओं से गुजरने के बाद श्री गुरूसिंघ सभा, इंदौर के चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए। अध्यक्ष, महासचिव और 17 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान किया गया। शहर में कुल चार मतदान केंद्र बनाए गए थे। करीब 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में दो पैनलों खंडा और खालसा फतेह पैनल के प्रत्याशी आमने – सामने थे। मतगणना शुक्रवार को होगी।

उत्साह भरे माहौल में हुआ मतदान।

दोनों पैनलों की ओर से बार – बार कोर्ट की शरण लिए जाने से गुरुसिंघ सभा, इंदौर के चुनाव टलते जा रहे थे। सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाने और तमाम आपत्तियों का निराकरण किए जाने के बाद अंततः गुरुवार, 07 नवंबर को मतदान की तारीख तय की गई। कुल 11,700 सदस्यों को मतदान की पात्रता थी। मतदान के लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए थे, इनमें गुरु अमरदास हॉल, निरंजनपुर गुरुद्वारा, गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल और खालसा कॉलेज, राज मोहल्ला शामिल थे। 12 वर्षों बाद होने जा रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया। कुल 7426 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

दो पैनलों के बीच था मुकाबला।

गुरूसिंघ सभा के इस बहुप्रतीक्षित चुनाव में खंडा और खालसा फतेह पैनल के प्रत्याशियों में मुकाबला था। अध्यक्ष पद के लिए खंडा पैनल के मनजीत सिंह भाटिया रिंकू और खालसा फतेह पैनल के हरपाल सिंह भाटिया मोनू आमने – सामने थे। इसी तरह महासचिव पद के लिए खंडा पैनल के इंद्रजीत होरा और खालसा फतेह पैनल के प्रितपाल सिंह भाटिया के बीच मुकाबला रहा। कार्यकारिणी के 17 पदों के लिए दोनों पैनलों के कुल 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

शुक्रवार को होगी मतगणना।

चुनाव अधिकारी हरप्रीत सिंह बख्शी ने बताया कि मतगणना शुक्रवार, 08 नवंबर को गुरु अमरदास हॉल में होगी। मतगणना की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *