गृहमंत्री मिश्रा से मिले मंत्री सिलावट, ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराने का किया अनुरोध
Last Updated: November 23, 2021 " 12:54 am"
इंदौर : इंदौर में बढ़ते यातायात को देखते हुए आवश्यक संसाधन/बल की आवश्यकता और नवीन उपकरणों एवं संसाधनों की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर जल संसाधन मंत्री से तुलसी सिलावट ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भेंट की। उन्होंने बताया कि इंदौर में यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा के लिए मानव संसाधन और नवीन उपकरणों की आवश्यकताओं हेतु पत्र लिखा गया था, जिसको ध्यान में रखते हुए मंत्री सिलावट ने भविष्य में इन्दौर के सुगम यातायात हेतु आवश्यक मानव संसाधन/बल और नवीन उपकरणों की स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने सड़क सुरक्षा के लिए संसाधनों की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि इंदौर में यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा के लिए राज्य शासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।