एडीजी से मिले बीजेपी नेता, निगम परिषद में हंगामें के आरोपियों पर की जल्द कार्रवाई की मांग

  
Last Updated:  June 26, 2019 " 06:47 am"

इंदौर: बीती 13 जून को निगम परिषद बजट सम्मेलन में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए भाजपा पार्षदों के साथ अभ्रदता की थी। इस मामले में महापौर व भाजपा पार्षदों के द्वारा नामजद प्रकरण दर्ज कराने के बाद भी उन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा नेताओं कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, गोपीकृष्ण नेमा, महापौर मालिनी गौड, रमेश मेंदोला, जीतू जिराती, आकाश विजयवर्गीय, मधु वर्मा, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल वाघेला और जयदीप जैन ए.डी.जी. वरूण कपूर से उनके कार्यालय पहुंचकर मिले। बीजेपी नेताओं ने समूचे घटनाक्रम से एडीजी श्री कपूर को अवगत कराते हुए पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर नाराजगी जताई।उनका कहना था कि पुलिस राजनैतिक दबाव में कोई कदम नही उठा रही है। चर्चा उपरांत ए.डी.जी ने आश्वस्त किया कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *