संभागीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए बीजेपी ने की व्यापक तैयारियां

  
Last Updated:  July 30, 2023 " 12:41 am"

एयरपोर्ट से लेकर सम्मेलन स्थल तक लगाए झंडे, बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स ।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत में चौराहों पर की गई विशेष सजावट।

इंदौर : संभागीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। व्यवस्थाओं को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। पार्टी नेताओं को अलग – अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

झंडे – बैनर व होर्डिंग से पटा शहर।

संभागीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मार्गदर्शन देने और बीजेपी के चुनाव अभियान का शंखनाद करने इंदौर आ रहे हैं। इस बात की मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक शाह के स्वागत में झंडे, बैनर व होर्डिंग्स लगाए गए हैं। शहर के 68 चौराहे चिन्हित कर उन्हें बीजेपी के झंडे बैनर पोस्टरों से सजाने की जिम्मेदारी बड़े नेताओं को सौंपी गई है। यह काम भी अधिकांश पूरा कर लिया गया है।

बारिश को देखते हुए बनाए गए तीन डोम।

सम्मेलन स्थल मां कनकेश्वरी गरबा मैदान को गिट्टी – चूरी बिछाकर समतल कर दिया गया है। बारिश की संभावना को देखते हुए तीन विशालकाय डोम बनाए गए हैं ताकि कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान न हो। कुर्सियां लगाने के साथ बेरिकेटिंग भी की जा रही है। लोहे के एंगल लगाकर मजबूत व ऊंचाई लिए स्टेज बनाया जा रहा है ताकि पीछे खड़े कार्यकर्ताओं को भी स्टेज का नजारा दिखाई दे सके। पेयजल व अस्थाई शौचालय की व्यवस्था भी सम्मेलन स्थल पर की गई है। 50 हजार कार्यकर्ताओं के लिहाज से तमाम इंतजाम जुटाए गए हैं। मंच पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित अन्य नेताओं के भी मौजूद रहने की संभावना है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *