कोरोना को हराने की ओर बढ़े कदम, संक्रमित मामलों में आ रही है कमीं, पैनिक से उबर रहा शहर

  
Last Updated:  May 9, 2021 " 12:30 pm"

इंदौर : करीब एक से डेढ़ माह के भयावह दौर के बाद कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में शासन- प्रशासन सफल होते दिख रहे हैं। इंदौर में लगातार 4 थे दिन नए संक्रमित मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। ग्रोथ रेट तो 17 फ़ीसदी रहा पर संक्रमित मामले 17 सौ के भी नीचे पहुंच गए। कई अस्पतालों में अब आईसीयू, एचडीयू और ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध होने लगे हैं। अस्पतालों के बाहर लगी गंभीर मरीजों की कतार भी अब लगभग खत्म हो चली है। यही स्थिति बनी रही तो मई अंत तक कोरोना पर पूरीतरह नियंत्रण पाया जा सकता है।

1679 मिले नए मरीज।

शनिवार 8 मई को 6851 आरटी पीसीआर और 3113 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9864 की टेस्टिंग की गई। 8071 निगेटिव पाए गए। 1679 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 59 रिपीट पॉजिटिव निकले। 55 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए।

आज दिनांक तक की बात करें तो कुल12 लाख 56 हजार 821 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 126832 पॉजिटिव पाए गए। 1 लाख 9 हजार से ज्यादा ठीक भी हो गए हैं।

301 मरीज किए गए डिस्चार्ज।

शनिवार को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 301 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1लाख 9 हजार 346 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं।16282 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें होम आइसोलेशन और कोविड केअर सेंटर में भर्ती मरीज भी शामिल हैं।

7 मरीजों की मौत।

शनिवार को 7 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1204 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *