जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों पर गैस एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई।
इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश पर एवं अपर कलेक्टर अभय बेडेकर के निर्देशन में खाद्य विभाग के अमले द्वारा खातीवाला टैंक इंदौर स्थित शीला इण्डेन गैस एजेंसी की आकस्मिक जांच की गयी। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई इस कार्रवाई में गैस एजेंसी द्वारा विधिवत रिकार्ड संधारित नही करने पर विभिन्न क्षमताओं के 619 गैस सिलेंडर एजेंसी के प्रोपरायटर सुनिल शर्मा से जब्त किए गए। इनकी कीमत 9 लाख 42 हजार 715 रुपये आंकी गयी है। जांच में नापतौल विभाग के अधिकारियों द्वारा 50 किलोग्राम क्षमता के तौल का समय सीमा में सत्यापन नहीं करवाने के कारण दि. मा.वि.अधिनियम 2009 की धारा 24/33 के तहत भी कार्रवाई की गयी।
Facebook Comments