क्षत्रिय मराठा समाज का ऑनलाइन परिचय सम्मेलन 18 व 19 अप्रैल को

  
Last Updated:  April 5, 2021 " 04:15 pm"

इंदौर : देश में फैल रही कोरोना महामारी के चलते क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों ने निर्णय लेते हुए रविवार 18 अप्रैल को आईटीआई रोड़ स्थित महाकाल गार्डन पर होने वाले उच्च शिक्षित परिचय सम्मेलन को स्थगित कर दिया है। इसके स्थान पर दो दिवसीय ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन 18 एवं 19 अप्रैल को आयोजित किया गया है। इस ऑनलाइन युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सैकड़ों प्रत्याशी भाग लेकर अपने जीवन साथी की तलाश करेंगे। क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत कुंजीर और मिलिंद दिघे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पदाधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि प्रतिवर्ष भव्य स्तर पर आयोजित होने वाला मराठा समाज का परिचय सम्मेलन इस वर्ष ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय ऑनलाइन परिचय सम्मेलन के लिए अभिभावक अपनी प्रविष्टियां 8 अप्रैल तक संस्था के कार्यालय राजकुमार ब्रिज स्थित पार्क रोड़ पर जमा करा सकते हैं। मराठा समाज के पहली बार होने जा रहे इस ऑनलाइन परिचय सम्मेलन के लिए अभी तक 450 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। इन प्रविष्टियों मेंं एम.डी., एमबीबीएस, एम.टेक, एम. फार्मा, एम.सी.ए, एम.बी.ए, बी.ई., बी.टेक, बी. फार्मा, सीएस, सीए, बीएएमएस, बीएचएमएस, एमडीएस, बीडीएस, पी.एच.डी., एल.एल.एम, एल.एल.बी, एम.एड, बी.एड जैसे उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां शामिल हैं। राष्ट्रीय स्तर के इस परिचय सम्मेलन में राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली जैसे सभी राज्यों के युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो रही हैं। इस मौके पर एक बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इस बहुरंगी स्मारिका में मराठा समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की फोटोमय जानकारी उपलब्ध रहेगी। वहीं अभिभावकों को डीजिटल स्मारिका भी दी जाएगी। संस्था के कार्यालय पर रविवार को हुई बैठक में स्वाति मोहिते, परमीता पाटिल, शिल्पी पाटिल, निहारिका कुंजीर, अपर्णा डप्ले, विमल चौहान, सुरेश चव्हाण, नितिन सालेकर, दीपक वाडेकर, नितिन बामदले, मनोज दरेकर, वंदना जाधव, शकुंतला निम्बालकर, अमिल बोराड़े, चित्रा पडोले, ज्योति सुंबे, कृष्णा सुपेकर, रचना चव्हाण, संगीता काले सहित मराठा समाज के वरिष्ठ समाज बंधु शामिल हुए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *