आखरी लापता व्यक्ति का भी शव मिला, मृतक संख्या हुई 36

  
Last Updated:  March 31, 2023 " 04:40 pm"

लगभग 24 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन।

इंदौर : बावड़ी हादसे में लापता आखरी गुमशुदा व्यक्ति का शव भी मिल गया है। इसे मिलाकर हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 36 हो गई है। 16 घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। लगभग 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना ने संयुक्त रूप से ये अभियान चलाया।

राम नवमी पर बावडी की छत धंसने से हुआ हादसा।

बता दें कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में गुरुवार को चैत्र नवरात्रि की नवमी और प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। इसके चलते मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा थे। उसी दौरान वहां स्थित बावड़ी की छत धंस गई और 50 से अधिक लोग बावड़ी में जा गिरे। बावड़ी कई बरसों से ढंकी होने से उसका पानी बदबूदार होकर सड़ांध मार रहा था। करीब 40 से 50 फीट गहरी इस बावड़ी में पानी के साथ बड़ी मात्रा में गाद भी जमा थी। मौके पर मौजूद लोगों ने उपलब्ध साधनों से ही 4-5 लोगों को निकाल लिया। बाद में पहुंची एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से पहले घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। बाद में मृतकों के शव निकाले गए। शाम को एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रात को सेना ने मोर्चा संभाला। इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आ गई और रातभर में अधिकांश लापता लोगों के शव बावड़ी से निकाल लिए गए। सुबह आखरी लापता व्यक्ति का शव भी निकाल लिया गया। हालांकि उसके बाद भी ऑपरेशन जारी रखा गया ताकि और किसी के डूबे होने की आशंका न रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *