गोदाम से लाखों रुपए मूल्य के पटाखें चुराने वाले 4 बदमाश पकड़ाए

  
Last Updated:  October 24, 2021 " 04:24 pm"

इंदौर : गोदाम से पटाखे चोरी करने वाले 04 शातिर बदमाशों को तेजाजीनगर पुलिस ने बन्दी बनाया है। आरोपियों से कुल 5 लाख रुपए कीमत के पटाखे बरामद किए गए हैं।

पुलिस थाना तेजाजी नगर पर पटाखा कारोबारी जय प्रकाश पिता सुरेश कुमार सुख्यानी निवासी खातीवाला टैंक इंदौर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात बदमाश उनके ग्राम मोरोद स्थित पटाखे के गोदाम से चकरी , अनार, फुलझडी, फैसी पटाखे, राकेट , स्काई शट , बिसलिंग चकरी के कार्टून चुरा कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 634/2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। फरियादी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर तत्काल एक टीम गठित कर जांच- पड़ताल में लगाई गई। इसी क्रम में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कंचन ढाबे के पास खंडवा रोड पर एक संग्दिध व्यक्ति प्लास्टिक की थैली में पटाखे लिए खडा है और उन्हें बेचने की फिराक में है । पुलिस टीम द्वारा तत्काल मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर संदेही को पकडा गया ।आरोपी ने अपना नाम छोटेलाल पिता परसराम सिकरवार उम्र 45 साल निवासी ग्राम मोरोद इंदौर होना बताया । संदेही से सघन पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने 03 साथियों के साथ मिलकर पटाखा गोदाम से चोरी करना कबूल किया गया । पूछताछ के बाद प्रकरण में आरोपी छोटेलाल तथा उसके अन्य साथी रवि उर्फ रविन्द्र पिता केकडिया वास्केल उम्र 22 साल निवासी ग्राम बोमिया जिला बडवानी हा.मु. असरावद खुर्द, कमल वासनिया पिता मकराम उम्र 22 साल निवासी ग्राम जामदाबेडी तहसील बडवानी जिला बडवानी हा.मु. असरावद खुर्द इंदौर तथा आकाश बर्डे पिता सुभाष बर्डे उम्र 18 साल निवासी ग्राम गोई जिला बडवानी हा.मु. ग्राम मोरोद इंदौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 14 पटाखों के बडे कार्टुन कुल कीमत 5 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपियों से अन्य स्थानों पर की गई चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है । प्रकरण का मुख्य सरगना छोटेलाल थाना भवंरकुआ इंदौर के अपराध क्रमांक 202/2013 धारा 376 (डी),395 भादवि 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट में जमानत पर है ,जिसकी जमानत निरस्त कराने की कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *