युवती को बचाने आगे आने पर सिरफिरे आशिक ने मारी थी गोली।
रेलवे स्टेशन परिसर में घटित हुई थी घटना।
जीआरपी कर रही हत्यारे की तलाश।
इन्दौर : रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार रात हुए गोलीकांड में घायल युवक की गुरुवार सुबह एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके चलते अब ये मामला हत्या में बदल गया है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके घर पर छापा मारा तो वहां ताला लटका मिला। बताया जाता है कि आरोपी पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है।
युवती को बचाने आगे आने पर युवक को मारी थी गोली।
मिली जानकारी के अनुसार राहुल यादव नामक युवक सेन्ट्रल मॉल स्थित कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती मोनिका यादव निवासी गौरी नगर से एक तरफा प्यार करता था। बीते कई दिनों से वह शादी के लिए उसके पीछे पड़ा हुआ था। बुधवार रात जब मोनिका कॉल सेंटर से लौटते हुए रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी होकर अपने मित्र संस्कार पिता पवन वर्मा निवासी जबरन कॉलोनी से बात कर रही थी। उसी दौरान सिरफिरा आरोपी राहुल वहां आ गया और मोनिका की कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा। इस पर संस्कार ने बीचबचाव का प्रयास किया तो सिरफिरे आशिक राहुल ने संस्कार पर गोली चला दी और फरार हो गया। गोली संस्कार के सिर में लगी। उसे तत्काल एम वाय अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान गुरुवार सुबह उसने दम तोड दिया।
जीआरपी थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस हत्यारे राहुल की तलाश कर रही है।