इंदौर : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों के निर्वाचन के लिये एक जनवरी, 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची के प्रारूप का प्रकाशन 8 फरवरी 2021 को होगा। दावे-आपत्ति प्राप्त करने के बाद इसका अंतिम प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को किया जाएगा।जिला निर्वाचन कार्यालय इंदौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची में दावे-आपत्ति प्राप्त करने कार्य 8 फरवरी से प्रारंभ होगा। इस दौरान एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं तथा ऐसे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अपना नाम संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर जुड़वा सकते हैं। इसके लिये उन्हें निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का संबंधित ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 8 फरवरी, 2021 को होगा। दावे-आपत्तियां मतदान केन्द्रों पर 15 फरवरी की दोपहर 3 बजे तक लिये जाएंगे। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को किया जाएगा।
ग्राम पंचायतों के निर्वाचन के लिए जारी किया गया मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम
Last Updated: January 12, 2021 " 03:31 am"
Facebook Comments