घर बैठे श्रद्धालु श्रीराम मंदिर में प्रज्ज्वलित कर सकेंगे दीपक

  
Last Updated:  January 14, 2024 " 10:37 pm"

इंदौर के आईटी प्रोफेशनल युवाओं ने बनाया श्रीराम मंदिर का 3 डी प्रतिरूप।

इंदौर : अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में पीएम नरेंद्र मोदी के हर घर दीपक प्रज्वलित करने के आह्वान एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अपील से प्रेरित होकर’ आईटी प्रोफेशन से जुड़े इंदौर के युवाओं ने 3डी तकनीक से श्रीराम मंदिर का प्रतिरूप तैयार किया है। दुनिया भर के लोग इस मंदिर में घर बैठे ही दीपक लगा सकेंगे, मंदिर को अपने हिसाब से फूलों से सजा सकेंगे और मंदिर में आतिशबाजी भी कर सकेंगे।
आईटी प्रोफेशनल अमित बोरकर , सह संस्थापक फ्यूचरिस्टिक, रितेश यादव और नितिन सिंह भाटी ने बताया कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में लोग जाएंगे लेकिन लाखों की संख्या में ऐसे लोग हैं जिस जो इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर ही 3डी राम मंदिर बनाने का आइडिया आया । लगभग 1 महीने की मेहनत के बाद 3डी तकनीक से राम मंदिर का निर्माण किया गया है ।ये प्रयास विश्वभर में बसे भारतीयों को समर्पित है। इस वेबसाइट में ऐसे विकल्प दिए गए हैं जिनसे दुनिया भर के भक्त इस मंदिर में घर बैठे ही ना केवल दीपक लगा सकेंगे बल्कि मंदिर को अपने हिसाब से फूलों से सजा सकेंगे और इस शुभ प्रसंग पर मंदिर में आतिशबाजी भी कर सकेंगे। इस अनोखे अनुभव से भक्त खुद को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।

इसके लिए लोग मोबाइल से कोड स्कैन कर या वेबसाइट पर जा कर दीपक प्रज्वलित कर सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *