कांग्रेस नेताओं की मांग, रात 10 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दें प्रशासन

  
Last Updated:  June 14, 2021 " 04:28 pm"

इंदौर : शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सन्नी राजपाल एवं शहर उपाध्यक्ष गिरीश चितले ने इंदौर शहर के सभी मार्केट रात 10:00 बजे तक खोले जाने की मांग की है। उनका कहना है कि कांग्रेस जल्द ही इस मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।

सन्नी राजपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण करीब 2 महीने से शहर में लाॅकडाऊन लगा हुआ था,जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है। हजारों लोगों का रोजगार छिन गया है। कई परिवारों में कमाने वालों की मृत्यु हो चुकी है। लोग लोन की किश्तें नहीं भर पा रहे हैं। स्कूल की ऑनलाइन क्लासेस चालू हो गई है। स्कूल वालों ने फीस भरने के लिए प्रेशर बनाना शुरू कर दिया है। उधर विद्युत मंडल विभाग बिल भरने के लिए लोगों को डरा- धमका रहा है, ऊपर से प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है। शाम 6:00 बजे तक ही दुकान खोलने की परमिशन के कारण आज भी कई गरीब लोग नौकरी पर नही जा पा रहे है क्योंकि व्यापारी उनसे कहता है अभी जरूरत नहीं है।

सन्नी राजपाल के मुताबिक ज्यादातर लोग खरीदारी करने शाम को ही निकलते हैं। ऐसे में शासन-प्रशासन को दुकानें खुली रखने का समय बढाकर रात 10 बजे तक करना चाहिए। अन्यथा कांग्रेस इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *