भोपाल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें देशभर में स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। नई दिल्ली में अटलजी की समाधि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए वहीं भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य बीजेपी नेताओं ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी।
अटलजी पूरी दुनिया के थे।
इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि अटल जी अजातशत्रु थे। वे किसी दल और देश के नहीं, पूरी दुनिया के थे। जब
नेहरू जी की लोकप्रियता चरम पर थी तब उन्होंने लोकसभा में सरकारी नीतियों की आलोचना करने की हिम्मत दिखाई थी।
नेहरू जी ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेई एक दिन भारत के पीएम बनेंगे।
सीएम शिवराज के अनुसार नेहरूजी ने एक बार कहा था कि अटलजी एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उनकी ये बात सच साबित हुई और अटलजी देश के प्रधानमंत्री बनें।
अटलजी की भाषण शैली अद्वितीय थी।
शिवराज ने कहा कि अटलजी गुणों की खान थे। उनकी भाषण शैली ऐसी थी कि जनसंघ के विरोधी भी उनका भाषण सुनने जाते थे। उनके स्तर का वक्ता मिलना असंभव है।
चंबल एक्सप्रेस वे को अटलजी का नाम दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि चंबल एक्सप्रेस वे का नाम अटल बिहारी वाजपेई एक्सप्रेस वे होगा, भोपाल में अटल बिहारी वाजपेई की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी। अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में हर साल की तरह मनाया जाएगा।