इंदौर : शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और क्रय-विक्रय करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खजराना थाना पुलिस ने 345 ग्राम चरस के साथ 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना खजराना की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक पैसेंजर आटो रिक्शा साँईकृपा कॉलोनी के सामने खाली पडे मैदान में अवैध मादक पदार्थ चरस बेचने की फिराक़ में खडा हैं। मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आटो रिक्शा क्र. एम.पी.-09/आर.जे.-3441की घेराबंदी करते हुए उसमें सवार इमरान पिता अब्दुल अजीज उम्र 22 साल निवासी डायमंड कॉलोनी सिरपुर चंदननगर इंदौर, सादिक पिता हबीब खान उम्र 30 साल निवासी हरसिद्धी रावजी बाजार इंदौर व जाकिर पिता साबिर खान उम्र 46 साल निवासी मुक्ति मार्ग देवास को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 345 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस कीमत लगभग 03 लाख 15 हजार रूपये बरामद हुई।इसके चलते आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20-बी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।ऑटो रिक्शा भी जब्त कर लिया गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर पहले तो वे आनाकानी करते करते रहे पर सख्ती से की गई पूछताछ में कबूला की वे मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त हैं। आरोपियों ने बताया की मुख्य सरगना सादिक निवासी देवास है, जो चरस की डिलेवरी देने इंदौर आया था। आरोपी इमरान अपने पैसेंजर आटो में जाकिर को बैठाकर चरस की डिलेवरी लेने आये थे,इसके पहले ही पुलिस ने उन्हे धरदबोचा।आरोपियों के संबध में अन्य जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि आरोपी सादिक उक्त चरस इरफान निवासी देवास से लेकर आता था, जिसने करीब 01 सप्ताह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी सादिक पेशे से ड्रायवरी करता है तथा साथ ही ड्रायवरी की आड में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है।
आरोपी इमरान किराये का पैसेंजर आटो तथा सादिक लोडिंग रिक्शा चलाते है तथा नशे के लिये चरस का सेवन करते है।
चरस की खरीदी- बिक्री में लिप्त तीन आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, 3 लाख रु. से अधिक मूल्य की चरस बरामद
Last Updated: January 12, 2021 " 11:33 pm"
Facebook Comments