चलित वैन के जरिए होगा औद्योगिक कर्मचारियों का टीकाकरण

  
Last Updated:  June 16, 2021 " 08:07 pm"

इंदौर : एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना टीकाकरण में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया जा रहा है। एसोसिएशन द्वारा उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के वैक्सीनेशन के लिए चलित वैक्सीनेशन वैन तैयार की गयी है। इस वैन का शुभारंभ इंदौर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया। यह वेन निर्धारित दिन व समय पर सावेर रोड औद्योगिक क्षेत्रों के सभी सेक्टरों, बरदरी, भौरासला, कुमेडी व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर वैक्सीनेशन करेगी।

चलित वैन से टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने में मिलेगी मदद।

इस मौके पर तुलसी सिलावट ने कहा कि एआयएमपी, वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रही है। यह सराहनीय प्रयास है। उनके प्रयासों से इंदौर जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण में मदद मिलेगी। इस मौके पर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया, मानद सचिव सुनील व्यास और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *