बाइक जब्त कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
इंदौर : ट्रैफिक पुलिस ने बिना नम्बर गाड़ी को रोका तो जांच में गाड़ी चोरी की होना पाई गई। इस दौरान आरोपी चालक ने भागने का प्रयास किया पर पीछा कर उसे धर – दबोचा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रेडिसन चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बाइक स्टार चौराहे की ओर के सिग्नल से रेडिसन चौराहे से गुजर रही थी, उसके चालक को रोककर पीओएस डिवाइस की सहायता से वाहन के चेचिस नंबर से जानकारी निकाली गई। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त बाइक रावजी बाजार थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट अपराध क्रमांक 0145 दिनाँक 22 अप्रैल 2024 को पंजीबद्ध है। वाहन मालिक द्वारा बताया गया था कि दिनांक 21.04.24 को रात करीब 09.00 बजे वह टॉवर चौराहे से अपने घर अग्रसेन चौराहा होता हुआ जा रहा था, रास्ते में शंकर बाग पुलिया के पास भंडारा चल रहा था। इसपर उसने अपनी मोटर सायकल आईस्मार्ट स्पेलेन्डर क्र. MP11 MQ 7116 रोड किनारे पुलिया के पास शंकरबाग इंदौर पर ताला लगाकर खड़ी की और भंडारे की प्रसादी लेने चला गया। प्रसादी लेकर आधा घण्टा बाद वापस आया तो खड़े किये स्थान पर उसकी मोटर सायकल नही मिली। इनके बाद उसने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जब यातायात पुलिस द्वारा पीओएस मशीन से गाड़ी के सम्बंध में जानकारी निकाली जा रही थी, इसी दौरान मोटर साइकिल चालक गाड़ी को छोड़ कर रोबोट सर्विष रोड वाइन शॉप की तरफ भागा। तत्काल आरक्षक सोनू प्रजापति, आरक्षक सुमित और आरक्षक जितेंद्र ने दौड़ के पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछने पर आरोपी ने अपना नाम नितेश बताया और बाइक चोरी की होना कबूला।
जब्त बाइक और आरोपी को थाना खजराना बीट के सुपुर्द किया गया है।