इंदौर : चेन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 02 शातिर आरोपियों को क्राइम ब्रांच इन्दौर ने बंदी बनाया है। दोनो आरोपियों ने दिनांक 19/05/2022 को जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के साधु वासवानी गार्डन के पास महिला के हाथों से झपट्टा मारकर बैग लूट की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपियों से लूटा हुआ बैग,सोने का मंगलसूत्र (हीरे का पैंडल लगा) , 30,000/– नकद और घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी नशे एवं अय्याशी के लिए जल्दी पैसे कमाने की नीयत से दोपहिया वाहन द्वारा पीछे से आकर चेन, मोबाइल व बैग लूट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम (1).आदित्य उर्फ तन्ना पिता अजय गोगालिया उम्र 20 साल निवासी 25 सेक्टर सी राज नगर चंदन नगर इंदौर और (2). रितिक पिता अजय चोपड़ा उम्र 21 साल निवासी 134 समाजवाद नगर, इंदौर होना बताए। आरोपियों ने पूर्व में चेन व मोबाइल स्नैचिंग की घटना कारित करना भी कबूला है जिन के संबंध में पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना जूनी इंदौर द्वारा की जा रही है।
चेन, बैग और मोबाइल लूट की वारदातों में लिप्त दो आरोपी पकड़े गए
Last Updated: May 24, 2022 " 04:42 pm"
Facebook Comments