इंदौर : हीरानगर पुलिस ने चैन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सुनसान इलाकों मे राहगीर महिलाओं से चेन लूट की वारदातों को अंजाम देनें वालें 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जें से लगभग 15 लाख रूपए मूल्य की 16 सोने की चेन बरामद की गई हैं। एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने सोमवार को प्रेसवार्ता के जरिए इस गिरोह का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि नशे की लत और महंगे शौक पूरा करनें के लिए पकड़े गए आरोपी चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तारशुदा आरोपियों मे से 04 आरोपियों पर पूर्व में भी चोरी, डकैती की योजना जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।
आरोपियों ने विजय नगर, लसुडिया, बाणगंगा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में चेन लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी, पल्सर वाहन की नंबर प्लेट पर काला टेप लगाकर चेन स्नेचिंग ( लूट ) की वारदातों को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
- अभिषेक पिता कैलाश मेहरा उम्र 20 वर्ष नि, हनुमान मंदिर के पास शिवकण्ठ नगर थाना बाणगंगा जिला इंदौर ।
- गौरव पिता मागीलाल राठौर उम्र 21 साल नि . शिवकण्ठ नगर लवकुश चौराहा थाना बाणगंगा जिला इंदौर ।
- कृष्णा पिता विजय परमार उम्र 26 वर्ष नि . 05 जय भवानी नगर थाना एरोड्रम जिला इंदौर ।
- सिन्टु उर्फ बंगाली पिता विद्युत सामंता उम्र 20 वर्ष नि पल्हर नगर थाना एरोड्रम जिला इंदौर और
- योगेश पिता चेन सिंह टेकाम उम्र 21 वर्ष नि . फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास कांकड़ दीपमाला चौराहे के पास थाना बाणगंगा जिला इंदौर बताए गए हैं।
आरोपियों से चेन लूट की और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने व्यक्त की है।