30 जुलाई से 4 अगस्त तक पूरी तरह खुला रहेगा शहर, आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया निर्णय

  
Last Updated:  July 28, 2020 " 06:43 pm"

इंदौर : कोरोना संक्रमण में आयी तेजी के बावजूद जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों के दबाव में पूरा शहर 30 जुलाई से 4 अगस्त तक पूरी तरह खोलने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार शाम आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों पर इस बात के लिए दबाव बनाया की आगामी त्योहारों (ईद व रक्षाबन्धन) के मद्देनजर शहर को पूरीतरह खोल दिया जाए। मध्य क्षेत्र के व्यापारियों में फैल रहे असन्तोष और कांग्रेस द्वारा उसका राजनीतिक लाभ उठाए जाने से चिंतित बीजेपी नेताओं ने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में जोर- शोर से यह मुद्दा उठाया। अंततः गहन विचार- विमर्श के बाद 6 दिन के लिए (30 जुलाई से 4 अगस्त तक) शहर पूरी तरह खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान।

आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य वरिष्ठ बीजेपी नेता कृष्णमुरारी मोघे ने शहर को पूरीतरह खोलने के निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने, भीड़ न लगाने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने नियमों के अनुपालन की जिम्मेदारी ली है। व्यापारियों से कहा गया है कि जो लोग बिना मास्क के खरीददारी करने आए, उन्हें सामान बिल्कुल न दिया जाए। श्री मोघे ने कहा कि प्रशासन ने शहर खोलने पर मुहर लगा दी है अब जनता की यह जिम्मेदारी है कि वह बाहर निकलते समय सामाजिक दूरी और मास्क पहनने संबंधी नियमों का पालन करें।

कांग्रेस ने लिया था व्यापारियों का पक्ष।

कांग्रेस ने शहर के मध्य क्षेत्र को लेफ्ट- राइट के नियम में बांधने का विरोध करते हुए व्यापारियों की आवाज को बुलंद किया था।उन्होंने इस भेदभाव को खत्म करने की मांग की थी। व्यापारियों का समर्थन भी उसको मिल रहा था। इस बात से चिंतित बीजेपी नेताओं ने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में शहर को पूरी तरह खोलने का निर्णय पारित करवा लिया।

गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग न निकले घर से बाहर।

आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों ने हाई बीपी, शुगर आदि बीमारियों से ग्रसित लोगों से आग्रह किया है कि वे जहां तक संभव हो घरों से बाहर न निकले।अपनी सेहत का ध्यान रखें।

बैठक में श्री मोघे के साथ विधायक रमेश मेंदोला व आकाश विजयवर्गीय, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व मनोज पटेल, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने भाग लिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *