इंदौर : लूट की वारदात करने वाली ईरानी गैंग के दो बदमाशों को जूनी इंदौर पुलिस ने बन्दी बनाया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई दो सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त चोरी का वाहन बरामद किया गया है।
चेन लूट की वारदात को दिया था अंजाम।
बीती 11 फरवरी को फरियादी सोना पछेया पिता सुन्दर लाल पछेया निवासी वीर सावरकर नगर इन्दौर ने थाना जूनी इन्दौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, दिन में करीबन 11-00 बजे के आस पास वह अपनी एक्टीवा गाड़ी से घर वापस आ रही थी, जैसे ही वह बैराठी कॉलोनी गली नम्बर के सामने पहुंची, पीछे से मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात लड़के आए और उसकी गले में पहनी सोने की चेन को झपटकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जूनी इन्दौर पुलिस व्दारा अपराध क्र .56 / 2021 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। 11 फरवरी को ही शहर में दो और जगह लूट की वारदात घटित हुई व एक जगह लूट का प्रयास किया गया।आरोपियों की तलाश हेतु घटना स्थल के आस – पास के सीसीटीवी कैमरो की बारीकी से छान – बीन की गई जिसमें संदेहियों के हुलिये प्राप्त हुए । प्राप्त हुलियों के आधार पर ज्ञात हुआ की यह वारदात ईरानी गैंग व्दारा की जाना प्रतीत होती है। I इस संबंध में मुखबिर तंत्र सक्रीय किया गया ।
विवेचना के दौरान मुखर तंत्र के माध्यम से एक महत्वपूर्ण सुराग मिला कि एक संदिग्ध मोटर सायकल सवार दो लड़कों व्दारा इन घटनाओं को अंजाम दिया गया है । सूचना पर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक व्दारा तत्काल टीम को भोपाल रवाना किया गया। वहां से आरोपी ( 1 ) हसन अली पिता राहत अली उम्र 26 साल निवासी 06 न . प्लेटफार्म के सामने संजय नगर कॉलोनी ईरानी डेरा हमीदिया रोड भोपाल और अब्बास पिता सावर अली उम 19 साल निवासी संजय नगर कॉलोनी ईरानी डेरा भोपाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया ।
आरोपियों द्वारा अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल टीवीएस अपाचे और लूटी गई चेन भी आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।