चेन लूट की कईं वारदातें कबूलीं।
इंदौर : अन्नपूर्णा क्षेत्र में महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे, इंदौर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।लगभग 150 किलोमीटर रेंज मे 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चैक करके पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
03 शातिर आरोपियों से लूटे गये आभूषण व नगदी सहित घटना मे प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है। आरोपी, सोशल मीडिया पर लूट की घटनाओं के वीडियो व रील से प्रभावित होकर चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों ने
पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में दिनांक 10.12.24 की शाम रणजीत हनुमान मंदिर से दर्शन कर घर जा रही महिला का मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गए थे। आरोपी काले रंग की पल्सर पर सवार थे। फरियादी महिला की शिकायत पर अन्नपूर्णा पुलिस ने अप.क्र. 726/2024 धारा 304 bns का अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। आरोपियों ने इसी प्रकार की एक अन्य घटना को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में ही अंजाम दिया था, जिस पर थाना अन्नपू्र्णा पर अप.क्र. 445/2024 धारा 304(2) bns का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़े गए आरोपियों के नाम 1. सोहेल उर्फ छोटू उम्र 21 साल नि. सहयोग नगर गुलाब बाग कालोनी इन्दौर ,2.अरबाज उर्फ अब्बू पठान उम्र 21 साल नि. सहयोग नगर गुलाब बाग कालोनी इन्दौर और 3. समीर उर्फ पटेल शेख उम्र 29 साल नि. जिला धार हाल निवास चंदननगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियो से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों ने इन्दौर शहर में नेक्सा शोरूम के सामने, रणजीत हनुमान मंदिर के पास, लक्की बेकरी गोपुर चौराहा के पास ,किशनगंज ,कालानी नगर, राऊ ,पीथमपुर औऱ बेटमा मे महिलाओं से लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। जिसके संबंध में जानकारी निकाली जा रही हैं।आरोपी रूपयों की जरूरत की पूर्ति के लिये लूट की घटनांओं को अंजाम दे रहे थे।
आरोपियों को गिरफ्तार कर ,लूटे गये आभूषण व नगदी सहित घटना मे प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है। प्रकरण में विवेचना व पूछताछ जारी है जिसमे इस प्रकार की कई अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।