आरोपी ने अपने साथी आरोपियों के साथ थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के सचिदानंद नगर, सारस्वत बैंक के सामने दिनांक 04.03.2023 को चेन स्नेचिंग की घटना को दिया था अंजाम।
आरोपी के कब्जे से धारदार तडतडी वाला चाकू बरामद।
आरोपी के विरुद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में चेन स्नेचिंग के अपराध हैं पंजीबद्ध।
इंदौर : पिछले दिनों अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में अपने साथियों के साथ दो महिलाओं के गले से चेन झपटकर फरार हुए तीसरे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने बंदी बना लिया है। आरोपी के दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी शहर में और वारदात करने के लिए घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने अन्नपूर्णा पुलिस की मदद से लक्की बौरासी नि. बाणगंगा इंदौर को धर – दबोचा।आरोपी से पूछताछ करने पर उसने कबूला कि अपने दो साथी आरोपियों के के साथ मिलकर थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र के सचिदानंद नगर सारस्वत बैंक के सामने दिनांक 04.03.2023 को चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। चेनस्नेचिंग करते वक्त महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपी लक्की ने महिला पर चाकू से वार कर भी किया था। आरोपी पूर्व में थाना हीरानगर एवं बाणगंगा में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका हैं । घटना में शामिल आरोपी के साथी भय्यू उर्फ अभिषेक एवं आशीष पाण्डे उर्फ गांधी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी लक्की उक्त प्रकरण में फरार था।
आरोपी लक्की के विरुद्ध थाना अन्नपूर्णा पर अपराध धारा 394,34 भादवि का पंजीबद्ध होने से उसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु थाना अन्नपूर्णा के हवाले किया गया।