इंदौर : 02 मोबाइल चोर क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना अन्नपूर्णा की संयुक्त कार्रवाई में बंदी बनाए गए। आरोपियों के कब्जे से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम (1).दिलीप मेसेने उर्फ घोगा निवासी स्कीम 140 इंदौर व (2).आकाश जाधव निवासी स्कीम 140 इंदौर होना बताए गए हैं। पूछताछ करने पर आरोपियों ने फरियादी की दुकान से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया, जिसके संबंध में फरियादी द्वारा थाना अन्नपूर्णा पर पहले से धारा 380 का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।
आरोपियों के कब्जे से 01 मोबाइल बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना अन्नपूर्णा द्वारा की जा रही है।
Facebook Comments