जबरेश्वर महादेव मंदिर से छत्र व मुकुट चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, जमीन से गाड़कर रखा था चुराया हुआ सामान

  
Last Updated:  March 30, 2021 " 04:24 pm"

इंदौर : सराफा थाना क्षेत्र में मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
आरोपी से चोरी किया गया छत्र व मुकुट बरामद किया गया है।बताया जाता है कि आरोपी ने चोरी किए मुकुट व छत्र को जमीन में गाड़ कर छुपा रखा था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना सराफा पर 25/03 /2021 को जबरेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी द्वारा सूचना दी गई थीं कि रात में कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के गेट का सरिया निकालकर मंदिर से चांदी का छत्र तथा चांदी के दो मुकुट चोरी कर ले गया है। सूचना पर थाना सराफा में अपराध क्रमांक 50 / 21 धारा 457, 380 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान सराफा थाना क्षेत्र में सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में जाते हुए तथा बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा था। उसके आने- जाने के रूट को ट्रैक किया गया तथा संपूर्ण रूट के कैमरों को चेक कर उसके विभिन्न फोटोग्राफ तथा वीडियो प्राप्त किए गए व थाने के सभी पुलिसकर्मियों को पतासाजी हेतु दिए गए।
इसी क्रम में आरोपी राजू पिता आसाराम बारे 23 साल निवासी पंधाना जिला खरगोन हाल मुकाम निरंजनपुर झुग्गी, देवास नाका इंदौर को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने मन्दिर में चोरी की बात कबूली। उसकी निशानदेही पर मंदिर से चोरी किया गया छत्र तथा मुकुट को उसकी झुग्गी से बरामद किया गया ।आरोपी द्वारा उक्त मशरूका जमीन में गाड़ कर छुपा कर रखा गया था । आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *