जरूरतमंदों को समय पर रक्त की आपूर्ति करने में जुटा है ब्लड ऑन कॉल सेंटर

  
Last Updated:  March 23, 2025 " 11:45 pm"

ब्लड ऑन कॉल सेंटर के चार साल पूरे, सामाजिक संस्थाओं ने दी शुभकामनाएँ।

इंदौर : जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए समर्पित ब्लड ऑन कॉल सेंटर ने अपने सफल चार वर्ष पूरे कर लिए। इस अवसर पर शहीद ऊधम सिंह संवेदना सेवा समिति और गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अभिनव कला समाज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में परमिंदर सिंह भाटिया, डॉ. रामू ठाकुर, नंदकिशोर व्यास और देबज्योति डे शामिल थे। उन्होंने ब्लड ऑन कॉल सेंटर की सराहना करते हुए इसे रक्तदान के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल बताया।

समाजसेवी संगठनों की बड़ी भागीदारी।

कार्यक्रम में 50 से अधिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने ब्लड ऑन कॉल सेंटर की टीम को शुभकामनाएँ दीं और उनके सतत प्रयासों की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि यह सेवा जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई है, जिससे हजारों लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पाया है।

इस मौके पर शहीद ऊधम सिंह संवेदना सेवा समिति के अध्यक्ष जगप्रीत सिंह टुटेजा और गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पुष्कर सोनी ने किया।

सेवा का विस्तार और भविष्य की योजनाएँ।

ब्लड ऑन कॉल सेंटर के संचालकों ने ऐलान किया कि आने वाले समय में सेवा का विस्तार किया जाएगा, ताकि रक्त की आवश्यकता वाले प्रत्येक व्यक्ति तक और तेजी से मदद पहुँच सके। साथ ही, रक्तदान जागरूकता अभियान को और मजबूत करने की योजना भी बनाई गई है।

कार्यक्रम के दौरान रक्तदान में विशेष योगदान देने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है और हर व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए।”

जागरूकता और प्रतिबद्धता का संकल्प।

कार्यक्रम का समापन रक्तदान जागरूकता अभियान की प्रतिबद्धता और सामाजिक संगठनों के सहयोग के संकल्प के साथ हुआ। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने ब्लड ऑन कॉल सेंटर के इस महत्वपूर्ण प्रयास को जन-जन तक पहुँचाने और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान से जोड़ने की अपील की।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *