आद्य गौड़ ब्राह्मण समाज के फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ

  
Last Updated:  January 17, 2023 " 02:12 pm"

नालिया बाखल, एमटी क्लॉथ मार्केट के पास स्थापित किया गया है फिजियोथेरेपी सेंटर।

नाममात्र के शुल्क पर मरीजों का किया जाएगा उपचार।

आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के आरोग्य प्रकोष्ठ द्वारा मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक और वैकुंठ रथ के बाद मानव सेवा के लिए एक और नवीन प्रकल्प आरोग्य फिजियोथैरेपी सेंटर प्रारंभ किया गया है। इस फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन एवं विधायक पं. रमेश मेंदोला के आतिथ्य में किया गया। अतिथियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारत माता की आरती से प्रख्यात बाबा सत्यनारायण मौर्य, न्यास के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा, महामंत्री सुरेश शर्मा काका, राधेश्याम शर्मा, रवि सारेया, राजेन्द्र शर्मा, अखिलेश शर्मा, विनय शर्मा, प्रमोद जोशी, गौरव शर्मा, राजकिशोर शर्मा, अजय व्यास सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे। अतिथियों ने नव स्थापित आरोग्य सेंटर एवं न्यास की अन्य गतिविधियों का अवलोकन भी किया। अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा के अनुसार आरोग्य फिजियोथैरेपी सेंटर पर योग्य चिकित्सकों के मार्गदर्शन में आधुनिक मशीनों द्वारा नाममात्र शुल्क पर जरूरतमंद लोगों का इलाज किया जाएगा।

इस सेंटर पर सेवाएं दे रहीं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रोहिता शर्मा मोयदे ने बताया कि यहां कमर दर्द, पीठ दर्द, जोड़ों का दर्द, लकवा सहित मांसपेशियों में होनेवाले दर्द से निजात दिलाने के लिए फिजियो संबंधी उपचार सुविधा उपलब्ध रहेगी। सेंटर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *