इंदौर : कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीते 19 दिनों से अरविंदो अस्पताल में भर्ती जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी आखिर जिंदगी की जंग हार गए। शनिवार रात 11.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कोरोना से चल रही जंग में एक योद्धा की तरह मैदान में डटे थाना प्रभारी चंद्रवंशी को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 30 मार्च को अरविंदो में भर्ती किया गया था। उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा था। ऐसा लग रहा था कि वे शीघ्र स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। शनिवार रात एकाएक उनकी तबियत फिर बिगड़ी और..जिंदगी उनका साथ छोड़ गई।
डीजीपी सहित तमाम बड़े अधिकारियों ने बढाया था हौंसला।
जूनी इंदौर थाना प्रभारी श्री चंद्रवंशी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलने के बाद डीजीपी विवेक जौहरी समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फोन पर बात कर उनकी हौंसला अफजाई की थी। डीजीपी श्री जौहरी जूनी इंदौर थाने भी पहुंचे थे और पुलिसकर्मियों का मनोबल बढाया था।
एसपी पश्चिम ने की थी हरसंभव मदद।
थाना प्रभारी चंद्रवंशी के इलाज में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने हरसम्भव मदद की पेशकश की थी। एसपी पश्चिम महेशचंद्र जैन ने चंद्रवंशी के इलाज में जरूरी महंगे इंजेक्शन अपने खर्च से बुलवाकर दिए थे ताकि उनकी जिंदगी बचाई जा सके पर डॉक्टर्स सहित तमाम लोगों के प्रयास काम नहीं आए और थाना प्रभारी चंद्रवंशी, एक कर्मवीर योद्धा की भांति अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए दुनिया छोड़ गए।
साथी पुलिस कर्मियों को किया गया था क्वारनटाइन।
जूनी इंदौर थाना प्रभारी चंद्रवंशी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने के पूरे स्टॉफ को भी क्वारनटाइन कर दिया गया था।