इंदौर : जिलाबदर बदमाश को थाना कनाडिया पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध बलात्कार, मारपीट, अवैध हथियार रखने आदि के अनेक अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी को उसकी अपराधिक गतिविधियों के लिए, 6 माह के लिये जिला बदर किया गया था। कनाडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना तिलक नगर क्षेत्र का जिलाबदर ,आदतन आरोपी संजू उर्फ संजय पाटिल पिता देवदास पाटिल उम्र 35 साल निवासी संविद नगर इंदौर,संचार नगर में खडा है । मुखबिर की सूचना पर थाना कनाडिया की टीम ने उक्त जिलाबदर आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा । आरोपी संजू पाटिल पर दुष्कर्म,मारपीट,अवैध हथियार रखने आदि के कई अपराध पंजीबद्ध हैं। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना कनाडिया द्वारा धारा 14 म. प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।