जिस दिन भी पापा शराब पीकर आए,भूख हड़ताल कर दो..

  
Last Updated:  October 22, 2023 " 04:36 am"

मांग मराठी समाज के कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों से बोले कैलाश विजयवर्गीय।

विभिन्न कार्यक्रमों में किया कन्याओं का पाद पूजन।

इंदौर : बच्चों, जिस दिन भी पापा शराब पीकर आए, आप भूख हड़ताल कर दो, इसके बाद आज नही तो कल पापा जरूर सुधर जाएंगे। लोगो की शराब छुड़ाने की यह तरकीब भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने उस समय दी जब मांग मराठी समाज के सम्मेलन में एक महिला ने पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने की शिकायत की। 60 फीट रोड स्थित गुरुकृपा वाटिका में आयोजित मांग मराठी समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गरीबों की गरीबी दूर करने की योजनाएं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लागू की हैं। गरीब का दर्द क्या होता है गरीब ही समझ सकता है, कोई और नही। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने गरीबी देखी है, वह चाय बेचते थे, उन्हें गरीबों का दर्द मालूम है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री छोटे से किसान के बेटे हैं, गरीबी क्या होती है उनको मालूम है। दिग्विजय सिंह को क्या मालूम वो राजा है, कमलनाथ उद्योगपति हैं, उन्हें क्या मालूम गरीबी क्या होती है। भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक सामान्य परिवार से आते हैं, इसलिए गरीब की गरीबी दूर करने का भाजपा हमेशा प्रयास करती है, अब प्रयास है कि एक भी गरीब ऐसा ना हो जिसके सिर पर पक्की छत ना हो। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेटियों को नौकरी में आरक्षण भी भाजपा ने ही दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मांग मराठी समाज के लोग कुछ दिन पहले आकर बोले थे कि उनके समाज की धर्मशाला नहीं है। मैंने कलेक्टर को फोन लगाकर आप लोगों के समाज की धर्मशाला के लिए जमीन देने का कह दिया है। समाज की अपनी धर्मशाला होगी तो बेटियों की शादी आसानी से हो जाएगी। आपकी हर समस्या का निराकरण करूंगा, कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिसका निराकरण नहीं किया जा सके। 5 साल में हर समस्या का निराकरण कर दूंगा।

कांग्रेस पर निशाना साधा।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेसी सिर्फ लफ्फाजी करते हैं। कोरोना के समय जब किसी को बाहर निकलने की अनुमति नही थी तब प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू की गई, उसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब परिवार को प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज देने का काम शुरू किया। यह पहले कभी कांग्रेस ने नहीं दिया। कोरोना के समय महिलाओं के खाते में पांच पांच सौ रुपए डालें, लेकिन कांग्रेस ने कभी 5 रुपए भी नहीं डाले। गरीबों की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की गई, जिसमे 8 लाख बेटियों का विवाह भाजपा सरकार ने करवाया लेकिन कमलनाथ सरकार बनते ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बंद कर दी। कांग्रेस के लोग बोलते हैं कि हम रुपया खर्च करेंगे, कल मैं एक समाज के कार्यक्रम में गया था। वहां लोगों ने बताया कि कांग्रेस वालों ने धर्मशाला बनाने के लिए 15 लाख रुपए का चेक दिया था, लेकिन वह चेक बाउंस हो गया। कांग्रेस को विकास करने की आदत नहीं है। जो घोषणा वो करते हैं, वह काम तो बिल्कुल भी नहीं करते।

कन्याओं का पाद पूजन किया।

नवरात्रि के सातवें दिन कैलाश विजयवर्गीय ने अलग-अलग कार्यक्रमों में कन्याओं का पाद पूजन किया। नरसिंह वाटिका में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने 121 कन्याओं का पाद पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान कन्याओं के माता-पिता का सम्मान भी किया। कन्याओं के पाद पूजन कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय की धर्मपत्नी आशा विजयवर्गीय भी शामिल हुई। यहां के बाद पंचकुइयां राम मंदिर में भाजपा नेता कमलेश खंडेलवाल द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में भी कैलाश विजयवर्गीय ने कन्याओं का पाद पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *